Advertisment

लखनऊ नगर निगम में मनाया गया योग दिवस : महापौर बोलीं -योग स्वास्थ्य की कुंजी, शांति का मार्ग

महापौर ने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नियमित योग करने और समाज को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

author-image
Abhishek Mishra
Yoga Day celebrated at Municipal Corporation Headquarters

नगर निगम मुख्यालय में मनाया गया योग दिवस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक और कदम बढ़ाया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी, नगर निगम के उपसभापति गिरीश गुप्ता, पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी 'पम्मी', नगर निगम के अधिकारीगण, माननीय पार्षदगण और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया।

Yoga Day celebrated Lucknow Municipal Corporation

स्वस्थ जीवन शैली का मूल मंत्र योग

लखनऊ महापौर सुषमा खरकवाल ने स्वयं योग करते हुए सभी को नियमित योग अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “ध्यान से ज्ञान और योग से निरोग यही है एक स्वस्थ जीवन शैली का मूल मंत्र।” महापौर ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है जो हमें शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से संतुलित बनाती है।

Yoga Day celebrated Lucknow Municipal Corporation

योग भारतीय संस्कृति की धरोहर

महापौर ने इस अवसर पर देशवासियों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन में नियमित रूप से शामिल करें। महापौर ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है, जिनके प्रयासों से 2014 से संपूर्ण विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम सभी न केवल खुद को स्वस्थ बनाएंगे, बल्कि एक समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का तंज, जमीन कब्‍जाने के बजाए पार्क बनवाएं!

Advertisment

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

यह भी पढ़ें : योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी

Advertisment
Advertisment