Advertisment

Lucknow Crime:चलती कार से युवक पर फायरिंग, शहीद पथ पर फिर गूंजीं गोलियां , पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

लखनऊ के शहीद पथ पर बदमाशों ने पुरानी रंजिश में चलती कार पर फायरिंग कर दी। औरैया निवासी अमन ने बताया कि भोला और उसके साथियों ने स्विफ्ट डिजायर से पीछा करते हुए गोली चलाई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। पीड़ित ने वीडियो बनाकर पुलिस को सबूत सौंपे हैं।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Firing on moving car

चलती कार में चली गाेलियां।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहीद पथ जैसे वीआईपी इलाके में सोमवार देर रात बदमाशों ने चलती कार पर गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। हैरानी की बात यह है कि वारदात का वीडियो खुद पीड़ित ने बना लिया, फिर भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है।

अमन को देखते ही रितिक ने पहले गाड़ी से चक्कर लगाए

जानकारी के मुताबिक, औरैया के दिवियापुर निवासी अमन कुमार अपने दोस्त के साथ देर रात डीएलएफ माय पैड के पास चाय पीने पहुंचा था। तभी पुरानी रंजिश रखने वाला रितिक पोखाल उर्फ भोला, जो कथित तौर पर लखनऊ में अवैध वसूली गिरोह चलाता है, अपने साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में वहां पहुंच गया। अमन को देखते ही रितिक ने पहले गाड़ी से चक्कर लगाए, फिर पीछा करना शुरू कर दिया।

एक गोली अमन की कार के शीशे में जा लगी

अमन जब शहीद पथ की ओर भागा तो रितिक ने चलती कार पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली अमन की कार के शीशे में जा लगी, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया। बदमाशों ने इसके बाद हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए।पीड़ित अमन ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब रितिक ने हमला किया हो। दीपावली के दिन भी वह अपने साथियों के साथ अमन के गांव हंसपुरवा (औरैया) पहुंचा था, जहां उसने उसकी कार के शीशे तोड़े और विरोध करने पर फायरिंग की थी।

अब पुलिस ने वीडियो सबूत के आधार पर जांच शुरू कर दी

अमन का आरोप है कि रितिक पोखाल के खिलाफ बिजनौर थाने में अपहरण समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, फिर भी वह खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस यदि पहले की शिकायतों पर कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस ने वीडियो सबूत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार

यह भी पढ़ें: सीतापुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी लुटेरा गोली लगने के बाद दबोचा गया

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment