/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/TYlaYiFiIuhQDLImVrqm.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं । सोमवार देर रात वरिष्ठ अफसरों के साथ की एक बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को मेला क्षेत्र में ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने के निर्देश दे दिए हैं ।
महाकुंभ के पांचवे अमृत स्नान को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को साफ कह दिया गया है कि मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। इतना ही नहीं सीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अधिकारियों को साफ कह दिया है कि अब कुंभ मेले से जुड़ी अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे ।
12 फरवरी को पांचवां अमृत स्नान
बता दें कि इस महाकुंभ में आगामी 12 फरवरी को पांचवां अमृत स्नान है , जिसके चलते एक बार फिर से कुंभ में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है । हालांकि पूर्व में हुए कुछ हादसों को लेकर अब शासन- प्रशासन बहुत ज्यादा सजग हो गया है , जिसके चलते मेला क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है । मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर ही सोमवार देर रात सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की ।
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुए बैठक
असल में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर चर्चा हुई । इसमें प्रयागराज , कानपुर , जौनपुर , भदौही , मिर्जापुर , प्रतापगढ़ , रायबरेली , लखनऊ , महोबा , अमेठी , अयोध्या , वाराणसी , बांदा - चित्रपूट समेत कई अन्य जनपदों के अफसरों को कुंभ क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के संबंध में कड़ी दिशानिर्देश जारी किए गए ।
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath held a review meeting regarding the preparations for ‘Magh Purnima’. (10/02) pic.twitter.com/NRcqK3YNKH
— ANI (@ANI) February 10, 2025
सड़कों पर जाम न लगे
सीएम ने अपनी इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए साफ कर दिया है कि वह अपने यहां ऐसा ट्रैफिक प्लान लागू करें, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार न लगे । प्रयागराज के साथ अपना बॉर्डर साझा करने वाले सभी जिलों को भी आपस में समन्वय बनाने के लिए कहा गया है ।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ आ रहे हैं जनाब, रुकिए, जरा सोचिए, कहीं ऐसा न हो ...
लोग शटल बसों का उपयोग करें
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश न दिया जाए। महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शटल बसों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें । प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह शटल बसों की संख्या बढ़ाए , ताकि लोगों को राहत पहुंचे ।