/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/KLnRWdIqPYH3vFlaK4dO.jpg)
Rahul, Swami Avimukteshwarananda Saraswati Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में चल रही परम धर्म संसद में रविवार को दो बड़े प्रस्ताव पारित किए गए है। धर्म संसद में एक ओर जहां अमेरिकी प्रशासन के हिंदू विरोधी कृत्य की कड़ी निंदा की गई। वहीं मनुस्मृति के खिलाफ वक्तव्य देने पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित करते हुए उनसे इसके लिए क्षमा याचना करने की मांग की गई है।
Mahakumbh Rail: माघी पूर्णिमा की तैयारी, रेलमंत्री प्रयागराज पहुंचे, सात स्टेशन ऑपरेशनल, केवल एक बंद
एक माह में माफी मांगे राहुल गांधी
Advertisment
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आयोजित परम धर्म संसद ने राहुल गांधी को मनु स्मृति का अपमान करने पर माफी मांगने के लिए एक माह का समय दिया है। संसद ने प्रस्ताव पास किया है कि यदि राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें हिंदू धर्म से बाहर कर दिया जाएगा। आरोप है कि राहुल गांधी पर हाल में ही हाथरस गैंग रेप की घटना पर बयान देते हुए मनुस्मृति का जिक्र किया था। उन्हें इस ग्रंथ की निंदा करने पर कारण स्पष्ट करने और एक माह में माफी मांगने का समय दिया गया है।
विकास पाटनी ने रखा था प्रस्ताव
Advertisment
राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान पर परम धरम संसद में विकास पाटनी ने निंदा प्रस्ताव रखा और सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो भी धरम संसद के सामने रखा। बयान में राहुल गांधी कहते सुने जा रहे हैं कि मनुस्मृति बलात्कारियों के संरक्षण में है। विकास पाटनी ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से पवित्र ग्रंथ मनुस्मृति को मानने वाले करोड़ों आस्थावान लोगों को बड़ी पीड़ा हुई है। परम धरम संसद 1008 राहुल गांधी के इस बयान की घोर निंदा करती है।
Advertisment