/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/7gFBA44bxoxmHYRC4F5s.jpg)
Jitan Ram Manjhi: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जीतन राम मांझी ने महाकुंभ स्नान के बाद कहा कि कुछ लोग हमारी आस्था में बाधाएं डालने की कोशिश कर रहे हैं। महाकुंभ स्नान के बाद उन्होंने ममता बनर्जी और लालू यादव पर तंज कसा है।
ममता बनर्जी और लालू पर तंज
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, "लीजिए भाई, हमने भी महाकुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा, तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू प्रसाद यादव जी एवं ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।" उनके इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने इस बयान के जरिए विपक्ष पर सीधा हमला बोला है।
लिजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 19, 2025
अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकतें।
वैसे @laluprasadrjd जी एवं ममता दीदी को कुछ ज़्यादा ही समस्या होगी। pic.twitter.com/hOdPghHzmb
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: शंकराचार्य का योगी पर कटाक्ष, बोले- वीआईपी को भी मल युक्त जल में नहला दिया'
"कुछ लोग बाधा डालने की कोशिश कर रहे"
जीतन राम मांझी स्नान के बाद कहा कि भारत भक्ति और संस्कृति की भूमि है, जिसे विश्वगुरु कहा जाता था। उन्होंने इस आयोजन को आस्था और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज कुछ लोग हमारी आस्था में बाधाएं डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह साबित करती है कि भारतीय संस्कृति अडिग और अमर है।
दुनिया देख रही भारत की शक्ति-जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बातचीत में कहा, "श्रद्धालुओं की यह आस्था दुनिया को भारत की शक्ति दिखा रही है।" त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा, "मैंने यहां आकर बहुत अच्छा महसूस किया।" उन्होंने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति का भव्य प्रतीक बताया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह जी के सेवा शिविर में सपरिवार पहुंचा हूं। बिहार निवासी रोहित ने लगातार पिछले 40 दिनों से देश-दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं का उत्तम सेवा किया है।''
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री Pralhad Joshi ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us