Advertisment

Mahakumbh 2025: पवित्र संगम घाट पर अखाड़ों का अमृत स्नान, कैलाशानंद गिरि ने किया जुलूस को नेतृत्व

अमृत स्नान के लिए अखाड़े पूरी शान और भव्यता के साथ ‌त्रिवेणी घाट पर पहुंचे और विश्व शांति के लिए अमृत स्नान किया। संगम घाट हर हर गंगे और हर हर महादेव से गुंजायमान रहा।

author-image
Dhiraj Dhillon
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान में नागा संत

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान में नागा संत Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने किया। अमृत स्नान के लिए अखाड़े पारंपरिक तरीके और पूरी शान और भव्यता के साथ ‌त्रिवेणी घाट पर पहुंचे और विश्व शांति के लिए अमृत स्नान किया। इस बीच संगम घाट हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर व्यवस्था चौकस, सवा घंटे पहले शुरू होगा अखाड़ों का शाही स्नान

सनातन संस्कृति पूरे विश्व को परिवार मानती है

भारत की कालजयी सनातन संस्कृति पूरे विश्व को परिवार मानती है, मैं विश्व कल्याण के लिए स्नान करने निकल रहा हूं, भारत का योग आयुर्वेद स्थापत्य, वास्तु, भारत दिव्य जीवन मूल्य,पूरे विश्व को आकर्षित कर रहे हैं। यह बातें बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए जाने से पहले सोमवार तड़के ये बातें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहीं। 

Advertisment

Mahakumbh 2025: बढ़ा जूना अखाड़े का कुनबा, जानिए कौन से अखाड़े में बने दो महामंडलेश्वर

सशक्त, शिक्षित भारत के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा

मैं शिक्षित और सशक्त भारत के लिए डुबकी लगाऊंगाआचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "मैं 'सशक्त भारत', शिक्षित 'भारत' के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा। हम पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता भी पैदा करना चाहते हैं, पेड़ लगें, झील जलाशय पवित्र रहें। हम भारत की दिव्यता और श्रेष्ठता के जागरण के लिए कुंभ में निकल रहे हैं। अदभुत प्रबंधन है। शताब्दियों से, युगों- युगों से यहां लोग आते रहे हैं, उसी परंपरा का निर्वहन करने के लिए आज हम यहां हैं। योगी जी की व्यवस्थाएं उत्तम कोटि की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार की ये व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं।

Mahakumbh 2025: घर वापसी के लिए बनाई जातियां, शंकराचार्य ने कही बड़ी बात

हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयकारों से गूंजा संगम

Advertisment

निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरि महाराज और निरंजनी अखाड़े के अन्य साधुओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इस मौके पर नागा साधुओं ने हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयकारों के साथ पवित्र स्नान किया। संगम तट पर बसंत पंचमी के अमृत स्नान का नजारा बहुत ही भव्य और दिव्य नजर आया। ड्रोन से ली गईं तस्वीरें बड़ी मनोहारी हैं, खबर के साथ आप भी इन तस्वीरों का आनंद लें।

श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्थाओं की तारीफ की

बसंत पंचमी पर संतों के साथ ही श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्थाओं की तारीफ की। श्रद्धालु बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर पीएम और सीएम को बसंत पंचमी और महाकुंभ 2025 के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बसंत पंचमी के अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए अपार जनसमूह संगम घाटों पर जुटा है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, सूर्योदय से पूर्व ही 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। 
Advertisment
Advertisment
Advertisment