/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/8LuvpxbmcLGLU8OFmVIg.jpg)
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान में नागा संत Photograph: (Google)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने किया। अमृत स्नान के लिए अखाड़े पारंपरिक तरीके और पूरी शान और भव्यता के साथ त्रिवेणी घाट पर पहुंचे और विश्व शांति के लिए अमृत स्नान किया। इस बीच संगम घाट हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर व्यवस्था चौकस, सवा घंटे पहले शुरू होगा अखाड़ों का शाही स्नान
सनातन संस्कृति पूरे विश्व को परिवार मानती है
भारत की कालजयी सनातन संस्कृति पूरे विश्व को परिवार मानती है, मैं विश्व कल्याण के लिए स्नान करने निकल रहा हूं, भारत का योग आयुर्वेद स्थापत्य, वास्तु, भारत दिव्य जीवन मूल्य,पूरे विश्व को आकर्षित कर रहे हैं। यह बातें बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए जाने से पहले सोमवार तड़के ये बातें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहीं।
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।#MahaKumbh2025#VasantPanchami2025pic.twitter.com/cPMU1DiBdY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Mahakumbh 2025: बढ़ा जूना अखाड़े का कुनबा, जानिए कौन से अखाड़े में बने दो महामंडलेश्वर
सशक्त, शिक्षित भारत के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा
मैं शिक्षित और सशक्त भारत के लिए डुबकी लगाऊंगाआचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "मैं 'सशक्त भारत', शिक्षित 'भारत' के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा। हम पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता भी पैदा करना चाहते हैं, पेड़ लगें, झील जलाशय पवित्र रहें। हम भारत की दिव्यता और श्रेष्ठता के जागरण के लिए कुंभ में निकल रहे हैं। अदभुत प्रबंधन है। शताब्दियों से, युगों- युगों से यहां लोग आते रहे हैं, उसी परंपरा का निर्वहन करने के लिए आज हम यहां हैं। योगी जी की व्यवस्थाएं उत्तम कोटि की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार की ये व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं।
Mahakumbh 2025: घर वापसी के लिए बनाई जातियां, शंकराचार्य ने कही बड़ी बात
हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयकारों से गूंजा संगम
निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरि महाराज और निरंजनी अखाड़े के अन्य साधुओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इस मौके पर नागा साधुओं ने हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयकारों के साथ पवित्र स्नान किया। संगम तट पर बसंत पंचमी के अमृत स्नान का नजारा बहुत ही भव्य और दिव्य नजर आया। ड्रोन से ली गईं तस्वीरें बड़ी मनोहारी हैं, खबर के साथ आप भी इन तस्वीरों का आनंद लें।
#WATCH | Prayagraj, UP | #MahaKumbhMela2025 | Drone visuals of Maha Kumbh Mela Kshetra, Triveni Sangam, as thousands of devotees gather for the third Amrit Snan on the occassion of Basant Panchami. pic.twitter.com/LtLjC083QP
— ANI (@ANI) February 3, 2025
श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्थाओं की तारीफ की
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj: Avigail from Austria says, "It is unbelievable and amazing. This is once in a lifetime experience...I have started understanding the people of India...I have never seen anything like this..." pic.twitter.com/3wXVj392J2
— ANI (@ANI) February 3, 2025