/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/mloakJha7L77ZLtTjuq5.jpg)
ANurag Thakur
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। दोनों की सूर्य का अर्घ्य देते हुए अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने कहा कि "महाकुंभ में पवित्र स्नान किया, माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम के तट पर परिवार के साथ पूजा-अर्चना की और सभी के कल्याण की प्रार्थना की। माँ गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।"
BJP leader Anurag Thakur tweets, "Took a holy bath at Maha Kumbh, worshipped and prayed for the welfare of all with the family on the banks of the confluence of the divine streams of Maa Ganga, Maa Yamuna and Maa Saraswati. May the blessings of Maa Ganga, Yamuna and Saraswati… pic.twitter.com/RkaHZgOmTm
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Mahakumbh 2025: एयरपोर्ट से संगम के लिए मिल रहा उड़न खटोला, बस जेब करनी पड़ेगी ढीली
अब तक 42.31 करोड़ ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में तीनों अमृत स्नान संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं का क्रेज कम नहीं हुआ है, आम लोगों की छोड़िए, वीआईपी भी रोजाना पवित्र तिवेणी संगम घाट पर पहुंचकर गंगा माई की गोद में डुबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ में 42.31 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। बालीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों के अलावा राजनीति के सितारे भी रोजाना महाकुंभ पहुंच रहे हैं। लगभग सभी सेलीब्रेटी महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की भी सराहना कर रहे हैं।
Mahakumbh 2025: संगम तट पर पहुंचे बिहार के राज्यपाल, आरिफ मोहम्म्द खान ने कह दी यह बड़ी बात
महाकुंभ में लेजर शो बना आकर्षण
उत्तर प्रदेश सरकार के उत्सव पोर्टल से महाकुंभ में चल रहे लेजर शो का एक वीडियो शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत लाइक किया जा रहा है। उत्सव पोर्टल ने वीडियो के साथ लिखा है कि महाकुंभ में मंत्रमुग्ध कर देने वाले लेजर शो का अनुभव करें! प्रकाश, संस्कृति और भक्ति का एक अद्भुत मिश्रण आपका इंतजार कर रहा है। बस कुछ ही दिन बचे हैं, अभी अपनी यात्रा की योजना बनाएँ और दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में इस शानदार प्रदर्शन को देखें!
Experience the mesmerizing Laser Show at Mahakumbh! ✨ A breathtaking blend of light, culture, and devotion awaits you.
— Utsav Portal (@Utsav_Tourism) February 8, 2025
Only a few days left—plan your visit now and witness this spectacular display at the world’s largest spiritual gathering!
VC: @the.unseen.kanpur pic.twitter.com/3JIchJUrOG
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रचा इतिहास, भंते, लामा और बौद्ध भिक्षुओं ने एक साथ लगाई डुबकी