Advertisment

Mahakumbh 2025: तड़के साढ़े तीन बजे से वार रूम में डटे सीएम योगी, बोले- यह सनातन संस्कृति का वंदन है ...

सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों से लगातार अमृत स्नान पर अपडेट ले रहे हैं और साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM Yogi in war room

CM Yogi in war room

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

महांकुभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्‍नान का हर पल का अपडेट लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से वार रूम में हैं। सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों से लगातार अमृत स्नान पर अपडेट ले रहे हैं और साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री ने अपने एक्‍स हैंडल से पोस्‍ट कर अमृत स्‍नान पर  कहा है कि, 'यह सनातन संस्कृति का वंदन है, भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है, श्रद्धा का अभिवादन है, महाकुम्भ का आह्वान है...हर-हर गंगे!'

वॉर रूम में मुख्यमंत्री की सक्रिय निगरानी

मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। सीएम योगी ने एक्‍स हैंडल पर पुष्‍पवर्षा करते हेलीकॉप्‍टर के दो वीडियों और कुछ तस्‍वीरे भी शेयर की हैं।

अधिकारियों को निर्देश

Advertisment

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे करें। साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का लाभ मिल सके।

Mahakumbh 2025: पवित्र संगम घाट पर अखाड़ों का अमृत स्नान, कैलाशानंद गिरि ने किया जुलूस को नेतृत्व

35 करोड़ को पार कर गया आंकड़ा

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने सोमवार सुबह 8 बजे तक का डेटा जारी किया है। डेटा के मुताबिक आठ बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु अमृत स्‍नान कर चुके थे। महाकुंभ 2025 के आयोजन का आज 22वां दिन है। रविवार तक आस्‍था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 करोड़ को पार कर गया है। महाकुंभ 45 दिन में संपन्‍न होगा, जो 26 फरवरी तक पूरे होंगे। माना जा रहा था कि इस बार कुल मिलाकर 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाएंगे लेकिन आंकड़ों को देखते हुए लगा रहा है कि संगम तट पर स्‍नान करने वालों की संख्‍या इससे कहीं ज्‍यादा, दो गुनी तक हो सकती है। हालांकि आज महाकुंभ का अंतिम और तीसरा अमृत स्‍नान है, इसके बाद श्रद्धालुओं की संख्‍या धीरे- धीरे कम होने लगेगी।

Advertisment

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, आप भी देखिए दिव्य नजारा

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर ये रहेंगे मेडिकल अरेंजमेंट्स, जानिए योगी सरकार की तैयारी

डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण बोले

डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा है, "व्यवस्था बहुत अच्छी है, आज हमारा भीड़ नियंत्रण प्‍लान काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है, और बिना किसी बिलंब के संपन्न हो रहा है। 10 बजे से पहले ही तीन अखाड़ों का स्नान हो चुका है। महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।"

Advertisment
Advertisment
Advertisment