Advertisment

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के रास्तों में प्रचंड जाम , चारों ओर वाहन 8-10 घंटों से सड़कों पर थमे

सेकंड सेटरडे और संडे की छुट्टी पड़ने से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ गई है। स्थिति यह है कि संगम की ओर जाने वाली सभी रास्तों पर 10 से 15 किमी का जाम लगा हुआ है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
जाम में फंसे महाकुंभ की ओर जाने वाले वाहन

जाम में फंसे महाकुंभ की ओर जाने वाले वाहन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आप यदि अपनी कार से महाकुंभ जा रहे हैं तो जरा ठहरिये। आपको महाकुंभ पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। महाकुंभ में भीड़ के चलते प्रयागराज के चारों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। झूसी के त्रिवेणीपुरम में श्रद्धालु भारी भीड़ से जूझ रहे हैं। दरअसल अधिकतर श्रद्धालु यह मानकर महाकुंभ जा रहे हैं कि बसंत पंचमी के बाद महाकुंभ में कोई बड़ा आयोजन न होने से श्रद्धालु उतनी संख्या में नहीं पहुंचेंगे और भीड़ से होने वाली परेशानियां कम हो जाएंगी, आप भी यदि ऐसा ही सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। महाकुंभ के लिए अभी भी अच्छी खासी संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं से लेकर सेलीब्रेटी और नेता, सब पहुंच रहे हैं।
Advertisment

वीकेंड से विकराल हुई स्थिति

Advertisment
सेकंड सेटरडे और उसके बाद संडे की छुट्टी पड़ने से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ गई है। स्थिति यह है कि संगम की ओर जाने वाली सभी रास्तों पर 10 से 15 किमी का जाम लगा हुआ है। प्रयागराज जंक्शन से महाकुंभ की ओर जाने वाली रोड पर यातायात सुचारू करने के लिए इमरजेंसी क्राउंड मैनेजमेंट प्लान लागू करना पड़ा। भारी भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा है। इतना ही नहीं प्रयागराज में वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से आने वाले मार्गों पर गाडियां फंसी हुई हैं। इन सभी सड़कों पर 10 से 15 किमी का जाम लगे होने की सूचना मिल रही है।
Advertisment

रविवार तड़के अचानक बढ़ी भीड़

कुंभ प्रशसन का कहना है कि रविवार तड़के अचानक महाकुंभ में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। हालांकि पुलिस समय रहते हरकत में आ गई और संगम तट पर श्रद्धालुओं को ठहरने की मनाही है, पुलिस लगातार श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाने में जुटी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह आठ बजे तक ही 57 लाख लोग पवित्र संगम पर स्नान कर चुके थे। अखिलेश यादव ने लखनऊ से सैफई जाते समय कन्नौज के पास हाईवे पर बैठकर खाना खा रह‌े श्रद्धालुओं से मुलाकात की और टोल बूथ पर फंसे श्रद्धालुओं की पीड़ा ट्विटर पर शेयर करते हुए महाकुंभ जाने वाले वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की।

राजस्थान सरकार की पूरी केबिनेट पहुंची 

महाकुंभ स्नान के लिए रविवार को राजस्थान सरकार की पूरी केबिनेट के साथ मुख्यमंत्री भी पवित्र त्रिवेणी संगम पर पहुंचे हैं। उप- मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने संगम तट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि यहां सब कुछ बड़ा अच्छा है, हमारी राजस्थान सरकार की पूरी केबिनेट महाकुंभ स्नान के लिए पहुंची है। उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्था की तारीख करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद भी किया है। 
Advertisment
Advertisment