/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/bNH6yI4HkvQaJyd52HEK.jpg)
Mahakumbh Photograph: (Google)
माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि इस भारी भीड़ के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदार ने बताया कि माघी पूर्णिमा का स्नान सुरक्षित तरीके से मंगलवार रात से ही चल रहा है। श्रद्धालु लगातार संगम तट पर पहुंचकर पुण्य स्नान कर रहे हैं। किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं है, रेल सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, "माघी पूर्णिमा का स्नान कल रात से ही सुरक्षित तरीके से हो रहा है, श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं... 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9 हजार से अधिक बल तैनात हैं। 60 से अधिक RAF कंपनियां तैनात हैं, ट्रैफिक पुलिस… pic.twitter.com/5PEXdrJTIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
322 सिविल अधिकारी और 9000 से अधिक जवान तैनात
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए 322 से अधिक सिविल अधिकारी, 900 से अधिक बल तैनात हैं। 60 से अधिक रेपिड एक्शन फोर्स कंपनियां तैनात हैं, भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/gYMIzi1ATcEG1rqn97Aj.jpg)
स्पेशल ट्रेन सामान्य रूप से चल रही हैं
महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। डीएम ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन के निर्देशन में हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह परेशानी न होने पाए। पिछले कुछ दिनों में जो ट्रैफिक जाम की समस्या थी, उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/sRWMmNy4Lq0NSIcXifxN.jpg)
Mahakumbh 2025: ट्रेनों के तोड़े शीशे, सड़कों पर दिखी खचाखच भीड़, तस्वीर देख आप भी सहम जाएंगे
संगम तट पर उभर रहा लघु भारत
महाकुंभ पहंचे भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि आज माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान पर्व है, आज के दिन करोड़ों लोग संगम में स्नान करने आए हैं। संगम तट पर दिव्य और भव्य स्नान हो रहा है। इस मौके पर संगम तट पर आकर जो ऊर्जा महसूस हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। महाकुंभ में लघु भारत दिखाई पड़ रहा है, तमाम राज्यों, यहां तक सुदूर दक्षिण और पूर्वोत्तर से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "आज माघी पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोग संगम में स्नान करने आए हैं और दिव्य और भव्य स्नान हो रहा है। यहां आकर जो खुशी महसूस हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... यह महाकुंभ नहीं बल्कि यहां लघु भारत दिखाई… pic.twitter.com/3EEj6OLsZe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर सीएम योगी वार रूम से देख रहे संगम घाट की व्यवस्था, अधिकारी चौकन्ने
जानिए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने कहा है कहा कि महाकुंभ में पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सरकार को फूंक-फूंक कर कदम रखने चाहिए। सरकार को इस समय प्रयागराज में मौजूद जनसमूह के एग्जिट प्लान पर ध्यान देना चाहिए। कुछ लोग ऐसे भी जिनका पैसा खत्म हो रहा है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे लोग भी सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाकुंभ पर कहा, "...वहां पूरी व्यवस्था होनी चाहिए... सरकार को फूंक-फूंक कर कदम रखने चाहिए... सरकार को इस समय जो लोग वहां(प्रयागराज में) हैं वे बाहर कैसे बाहर जा सकें इसको प्राथमिकता देनी चाहिए... जो लोग पैसे लेकर आए थे वो पैसा भी… pic.twitter.com/DHtegekqV0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025