/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/jFgtNHDvkwHvLdo0nIOM.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क।
प्रयागराज की धरती पर इन दिनों चल रहे महाकुंभ के कारण हर कोई पहुंच रहा है। आम हो या खास, सेलिब्रिटी हो या बिजनेसमैन हर कोई महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज देश के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी महाकुंभ में पहुंच गए हैं। बता दें 20 जनवरी को यहां प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें- Weather Update: धूप से ठंड का असर कम, लेकिन अगले चौबीस घंटे में बारिश के आसार
एक करोड़ आरती संग्रह का करेंगे वितरण
जानकारी के मुताबिक वो सबसे पहले इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे। इसके बाद वीआईपी बोट पर रहेंगे। वहीं, बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे। बता दें इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद और गीता प्रेस के साथ एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani arrives in Prayagraj to attend #MahaKumbh2025
— ANI (@ANI) January 21, 2025
"I am very excited, " says Adani Group Chairman, Gautam Adani pic.twitter.com/ZXtsZxjvpJ
इसे भी पढ़ें- Republic Day Parade पर 'विशेष शो' के लिए सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद होंगे
8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
बता दें महाकुंभ में सोमवार देर रात तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं आज 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का 9वां दिन है। महाकुंभ 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान हुआ था। मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई थी। 14 जनवरी को शाम तक 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें- American President ट्रंप बोले, 20 जनवरी का दिन 'लिबरेशन डे', अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत
गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर के पुनर्निर्माण
आगजनी के घटना में जल कर राख हुई अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्र धाम काशी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर को फिर से बनाने की तैयारी चल रही है। शिविर के पुनर्निर्माण को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लगाकर काम शुरू करा दिया है। उम्मीद है कि आज से शिविर का निर्माण शुरू हो जाएगा।