/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/VX1YrymPsDNW3Vgo2Mmw.jpg)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क
प्रधानमंत्री मोदी आज, 5 फरवरी को महाकुंभ मेले दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाई। सुबह करीब 11 :30 बजे प्रधानमंत्री संगम में पवित्र डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा करेंगे। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी पीएम मोदी के साथ थे। पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आरती की।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से 80 लोगों की अस्थियां लेकर संगम आया पुजारी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: ANI/DD)#KumbhOfTogethernesspic.twitter.com/a0WAqkSrDb
यमुना नदी में नाव की सवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार,5 फरवरी को चल रहे महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यमुना नदी में नाव की सवारी की। इससे पहले, 13 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/sEQRdIgcRU
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: मेले में एक और हादसा, हीलियम गैस से भरा एयर बैलून फटा, 6 श्रद्धालु झुलसे
दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम
पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू होने वाला महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ वहां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
(सोर्स: ANI/DD)#MahaKumbh2025pic.twitter.com/dA9u9pGAyP
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: तड़के साढ़े तीन बजे से वार रूम में डटे सीएम योगी, बोले- यह सनातन संस्कृति का वंदन है ...