/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/ytyty-2025-08-26-16-43-41.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता रेलवे सुरक्षा के लिहाज से एक बार फिर टीटीई स्टाफ की सतर्कता बड़ी कामयाबी साबित हुई है। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रियों की सूचना पर टीटीई स्टाफ ने संदिग्ध लावारिस बैग की जांच करवाई, जिसमें से 16 किलो गांजा बरामद हुआ। इस खुलासे के बाद रेलवे और जीआरपी सतर्क हो गई है।
बैग गोरखपुर से ट्रेन में रखा गया
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने एक अनजान बैग देख कर संदेह जताया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टीटीई स्टाफ को दी। स्टाफ ने लापरवाही न बरतते हुए तुरंत मुरादाबाद कंट्रोल को खबर दी। इसके बाद चंडीगढ़ जीआरपी को भी मामले की जानकारी भेजी गई। पूछताछ और जांच में सामने आया कि यह बैग गोरखपुर से ट्रेन में रखा गया था। अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर बैग रखने वाला कौन था और इसके जरिए तस्करी का नेटवर्क कहां तक फैला है। फिलहाल जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब टीटीई स्टाफ की तत्परता से तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ हो। पिछले दो महीनों में स्टाफ की सजगता से कई अहम मामले पकड़े गए हैं, जिनमें नशे और अवैध सामान की खेप का खुलासा शामिल है।
इस बरामदगी के बाद यात्रियों में भी भरोसा बढ़ा है कि उनकी सतर्कता और रेलवे स्टाफ की सक्रियता मिलकर यात्रा को और सुरक्षित बना सकती है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल