/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/yy90-2025-08-25-23-11-24.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। लाल बाग निवासी अमजद खान उर्फ कल्लन खां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2022 में उन्होंने मोहम्मद सुआलेह शम्सी, मोहम्मद तसलीम और मोहम्मद तौसीन के साथ कारोबारी साझेदारी की थी। आरोप है कि मुनाफा देने के बजाय आरोपी रकम लौटाने में टालमटोल करने लगे।
अमजद के हाथ और पेट पर गंभीर जलन और फफोले हो गए
23 जून की रात लगभग 12 बजे तीनों आरोपी अमजद के घर पहुंचे और बाहर बुलाकर गाली-गलौज करने लगे। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर तरल केमिकल फेंक दिया, जिससे अमजद के हाथ और पेट पर गंभीर जलन और फफोले हो गए। परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुगलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में विकलांग महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण: FIR दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे को दिलाया रजत पदक