/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/g68-2025-08-25-22-54-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में एक निजी स्कूल बस के चालक की लापरवाही एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। तेज रफ्तार बस ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान नरेश सैनी के रूप में हुई है, जो कांठ रोड निवासी हुकम सिंह का भाई है।
बस चालक ने उसे टक्कर मार दी
घटना के समय नरेश सैनी झाझनपुर से पैदल घर लौट रहा था, तभी बस चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नरेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। शोर सुनकर हुकम सिंह का बेटा राजन सैनी मौके पर पहुंचा और उसने तत्काल घायल नरेश को सिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और वह कोमा में है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में विकलांग महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण: FIR दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे को दिलाया रजत पदक