Advertisment

Moradabad: उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड  में दी सलामी

Moradabad: डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आज एक महत्वपूर्ण समारोह के दौरान 91वें बैच के 34 पुलिस उपाधीक्षकों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर पासिंग आउट परेड में भाग लिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

पासिंग आउट परेड Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आज एक महत्वपूर्ण समारोह के दौरान 91वें बैच के 34 पुलिस उपाधीक्षकों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर पासिंग आउट परेड में भाग लिया। इस बैच में 9 महिला और 25 पुरुष कैडेट शामिल रहे।

नव-नियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को बधाई दी

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) तिलोत्तमा वर्मा थीं। उन्होंने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया। डीजी प्रशिक्षण ने अपने संबोधन में सभी नव-नियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को बधाई दी और कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। पुलिस अकादमी के इस बैच ने कई महीनों का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें नेतृत्व, कानून, आधुनिक पुलिसिंग तकनीक, और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे विषय शामिल थे।

Advertisment

यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस के भविष्य के लिए आशा की किरण है, बल्कि राज्य में महिला भागीदारी और सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

Advertisment
Advertisment