/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/qAzwdRD48OHYKBJXv5f6.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले जनपद के पांच विद्यार्थियों को लखनऊ लोकभवन में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। सम्मानित छात्र को एक लाख रुपये और टेबलेट भी दिया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर 262 बच्चों सम्मानित किया जाएगा। जिले के टॉप टेन के बच्चों को उनकी शिक्षा के सहायता राशि के रूप में उनके खाते में 21 हजार की धनराशि के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से सीबीएसई,आईसीएसई और यूपी बोर्ड में प्रदेश में टॉप करने बच्चों के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक भेजे गए हैं।
16 बच्चों को 21 हजार की धनराशि का चेक दिया जाएगा
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि 12 जून को लखनऊ के लोक भवन के जनपद से 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश में टॉप करने पांच वाले बच्चों को मुख्यमंत्री लोक भवन में सम्मानित करेंगे। लखनऊ में सम्मानित होने वालों में सीबीएसई बोर्ड से शिरडी साईं पब्लिक स्कूल कांठ रोड अगवानपुर की नव्या अरोड़ा है। यूपी बोर्ड से डॉ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि ऋतु गर्ग, ईरम फातिमा, मयंक सिंह, चाहत को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। मेडल और प्रशस्ति प्रत्र के साथ एक लाख रुपये की धनराशि बच्चों के खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा 262 छात्रों प्रभारी मंत्री सम्मानित करेंगे जिसमें सर्वाधिक अंक लाने 16 बच्चों को 21 हजार की धनराशि का चेक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है
यह भी पढ़ें:चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
यह भी पढ़ें:सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार