/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/surachha-2025-08-22-19-23-34.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा अभियान चलाया हुआ है। आर आई के मुताबिक जनवरी 2025 से लेकर अगस्त तक 411 लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं, वहीं 3 लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिए गए हैं।
अब बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा साबित होगा
शुक्रवार को आर आई हरिओम ने बताया कि जिन वाहन चालकों का चालान काटा गया था और उन्होंने समय से जुर्माना अदा नहीं किया,और दोबारा वाहन चलाते पकड़े गए हैं ऐस 411 लाइसेंस को सीधे निरस्त कर दिए गए। विभाग ने साफ कर दिया है कि चालान की अदायगी से बचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि अब बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा साबित होगा। अगर कोई चालक बिना लाइसेंस वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर चालान के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसमें वाहन सीज होने से लेकर न्यायालय में वाद दर्ज होने तक की कार्रवाई शामिल है।परिवहन विभाग का मानना है कि इस प्रकार की सख्ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और लापरवाह वाहन चालकों को सबक सिखाने में कारगर साबित होगी। सड़क पर वाहन चलाते समय न केवल अपनी सुरक्षा बल्कि दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी आवश्यक है।विभाग ने सभी वाहन स्वामियों और चालकों से अपील की है कि वे समय पर चालान का भुगतान करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी