/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/bhattas-2025-08-22-08-03-28.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-कचरा एवं ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व में सील किए गए 140 भट्ठियों की जांच में 37 भट्टे अवैध रूप से संचालित पाई गई, जिन पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शेष भट्ठी स्वामियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।इसके अलावा सीजन शुरू होने पहले ईंट भट्ठा स्वामियों प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संचालन करने लिए नोटिस दिए गए है।
बोर्ड की अनुमति लिए कोई भी भट्ठा संचालित नहीं किया जाएगा
गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में मौजूद 1150 ईंट भट्ठा स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए चेताया है कि बिना कागजी कार्रवाई और बोर्ड की अनुमति लिए कोई भी भट्ठा संचालित नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सीजन शुरू होने से पहले सभी भट्ठा स्वामियों को आवश्यक दस्तावेज और अनुमति पत्र पूरे करने होंगे। अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से संचालित ई-कचरा भट्ठियां न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि प्रदूषण के कारण स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। जिसके कारण 140 ई कचरा भट्ठियों सी किए गया था। जिसके बाद जांच की गई ,जिसमें 37 ई कचरा भट्ठियां पूर्व की भांति संचालित मिली, जिसको लेकर 37 भट्ठी स्वामियों पर कानूनी कार्रवाई एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या