Advertisment

Moradabad: एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव

Moradabad: जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने तीन थानों के इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। तीन थानों के प्रभारी निरीक्षकों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिले में पुलिस महकमे में फेरबदल की कार्रवाई की गई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने तीन थानों के प्रभारी निरीक्षकों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

बिलारी थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा को थाने से हटाकर नई जिम्मेदारी दी

आदेश के तहत मूंढापांडे थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा को स्थानांतरित कर सोनपुर थाना भेजा गया है। वहीं सोनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का स्थानांतरण गैर जनपद होने पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा बिलारी थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा को थाने से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें प्रभारी वीआईपी सेल नियुक्त किया गया है।

पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह फेरबदल विभागीय कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया गया है। आने वाले दिनों में अन्य थानों पर भी इस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

Advertisment

यह भी पढ़ें:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

यह भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment