Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में टेलीग्राम ग्रुप के जरिए 4.40 लाख की ठगी की

Moradabad: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के नवीन नगर एमडीए कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले मनीष शर्मा के साथ ठगों ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में टेलीग्राम ग्रुप के जरिए 4.40 लाख की ठगी की गई। मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के नवीन नगर एमडीए कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले मनीष शर्मा के साथ ठगों ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

निवेश पर कोई लाभ नहीं मिला तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ

मनीष शर्मा ने टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप ज्वाइन किया था, जहां उन्हें डेली प्रॉफिट के नाम पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था। सिविल लाइन थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, मनीष शर्मा ने अपने एसबीआई और एक्सिस बैंक खातों तथा अपनी माता के खाते से कुल 4 लाख 40 हजार रुपये अलग-अलग यूपीआई आईडी और खातों में ट्रांसफर किए।

जब उन्हें निवेश पर कोई लाभ नहीं मिला, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मनीष शर्मा ने तुरंत सिविल लाइंस थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और ट्रांजैक्शन की डिटेल पुलिस को सौंपी। पुलिस की कार्रवाई के तहत सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगी की रकम का पता लगाने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने कहा, पुलिस जांच में जुटी है। ऑनलाइन निवेश और ऐसे ग्रुप्स में शामिल होने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना बेहद जरूरी है। साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा

Advertisment

यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी

Advertisment
Advertisment