/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/erer-2025-09-10-23-45-04.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन ने अपनी स्थापना के 6 साल पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के कार्यालय में मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे "आओ हाथ बढ़ाएँ" संस्था के छोटे बच्चों के साथ केक काटकर इस खास दिन को मनाया गया।
छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया, कविताएँ सुनाईं और गीत भी गाए
समारोह में बच्चों की मासूम हंसी और उत्साह ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया, कविताएँ सुनाईं और गीत भी गाए। संस्था की ओर से बच्चों को खाने-पीने की सामग्री और स्टेशनरी वितरित की। बच्चों की खुशी में अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन के पदाधिकारी अभिव्यक्ति सिन्हा, अमर सक्सेना, आकृति सिन्हा, उत्कर्ष अग्रवाल सहित अन्य भी शामिल हुए। इस मौके पर अल्फ़ाज़ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह छह वर्षों की यात्रा साहित्यिक सेवा, समाजसेवा, शिक्षा और सकारात्मक बदलाव के लिए रही है। संस्था आने वाले वर्षों में भी इसी दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने संकल्प दोहराया कि अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन और अधिक मजबूती से सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में योगदान देगा।
समारोह में "आओ हाथ बढ़ाएँ" संस्था की संस्थापिका गीतांजलि पांडेय और प्रियंका भटनागर सहित अन्य सदस्यों ने भी मुख्य सहभागिता निभाई।
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा