/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/yyy7-2025-07-30-12-18-22.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गांव डिलारी में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब बंदरों के झुंड ने एक किसान पर हमला कर दिया। हमले के दौरान किसान सीढ़ियों से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में बंदरों को लेकर डर और आक्रोश का माहौल है
58 वर्षीय राम सिंह रोज़ की तरह सुबह अपने घर की छत पर जा रहे थे। इसी दौरान बंदरों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया। बचने की कोशिश में राम सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों से गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद गांव में बंदरों को लेकर डर और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बंदरों से निजात दिलाने की कोई ठोस कोशिश नहीं की।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें:बार चुनाव की जंग आज , मुरादाबाद में 21 पदों पर 76 प्रत्याशी मैदान में
यह भी पढ़ें:अश्लील मैसेज भेजकर युवती को दी तेजाब हमले की धमकी, केस दर्ज
यह भी पढ़ें:डिलारी में टेम्पो और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, परिवार के चार सदस्य घायल