/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/thana-2025-07-29-11-35-31.jpg)
गलशहीद थाना Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गलशहीद क्षेत्र की एक युवती को चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे थे। जब उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे तेजाब से जलाने की धमकी दे दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है
युवती का कहना है कि कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से आपत्तिजनक कंटेंट भेजा जा रहा था। शुरुआत में उसने नजरअंदाज किया लेकिन जब हरकतें नहीं रुकीं तो उसने आरोपियों को चेतावनी दी। इसके बाद एक आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर ज्यादा बोलोगी तो तेजाब डाल देंगे। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है। मोबाइल नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है, जिससे बाकी आरोपियों की पहचान की जा सके।
साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, युवती और उसके परिवार को सुरक्षा का भरोसा भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए