/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/tttoo-2025-07-29-12-10-37.jpg)
बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के चुनाव Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताबार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए एल्डर्स कमेटी और चुनाव समिति ने सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार 21 पदों के लिए कुल 76 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा।
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल से फोटो खींचने पर प्रतिबंध रहेगा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/ffgtrtt-2025-07-29-12-11-57.jpg)
मतदान के लिए कुल 36 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें एक बूथ वृद्ध और दिव्यांग अधिवक्ताओं के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया गया है। कुल 2,423 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान मतदाताओं को बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी नंबर या बार एसोसिएशन का पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल से फोटो खींचने पर प्रतिबंध रहेगा और वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। हर मतदाता को 8 बैलेट पेपर दिए जाएंगे, जिन पर प्रत्याशियों के नाम के आगे सही (✔) का निशान लगाकर वोट देना होगा। मतदान वाले दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
चुनाव समिति की देखरेख में हो रही तैयारियां
चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर, सदस्य विजय गुप्ता, सुभाष चंद्र गर्ग, सुधीर गुप्ता और महेश चंद्र त्यागी ने किया। तैयारियों को सुचारु रूप देने में नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश चंद्र मिश्रा, संजय सक्सेना, विशाल कांत, मनोज गुप्ता, अरशद परवेज, विवेक शर्मा समेत कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
इन पदों के लिए होगा चुनाव उम्मीदवारों की सूची
अध्यक्ष (1 पद, 2 प्रत्याशी)
अमीरूल हसन जाफरी
आनन्द मोहन गुप्ता
महासचिव (1 पद, 10 प्रत्याशी)
अब्दुल रहमान, आशकार हुसैन, कपिल गुप्ता, कुल भूषण सक्सैना, दिनेश चन्द्र तिवारी, प्रभात सिंघल, मुख्त्यार हुसैन, राजीव चौधरी, राजेश कुमार, शरमिताभ सिन्हा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1 पद, 5 प्रत्याशी)
अन्ज़ार हुसैन, अरविन्द मोहन मल्होत्रा, अवनेश वर्मा, देशराज शर्मा, संजीव राघव
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (2 पद, 6 प्रत्याशी)
आसिफी अतीक, खलील अहमद, पुनीत चौहान, मौहम्मद शफी, लक्ष्मण सिंह, सचिन शर्मा
कोषाध्यक्ष (1 पद, 5 प्रत्याशी)
अजय बंसल, आसिफ सैफी, पारूल अग्रवाल (जैन), मौहम्मद आमिल, सीता सैनी
संयुक्त सचिव (3 पद, 14 प्रत्याशी)
अरुण शर्मा, अलका शर्मा, आवरण अग्रवाल, जे.पी. सिंह, दीपिका वर्मा, प्रतीक गोयल, मंजू बिहार, मौ. जमशेद, मौ. नासिर हुसैन, रमा पन्त, राजू गुप्ता, विनीत गौड़, सलीम अहमद, हबीब हुसैन
सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ (6 पद, 17 प्रत्याशी)
अनिल गुप्ता, अनुपम सिंह, आकाश, आशीष उपाध्याय, कैलाश सिंह, चन्द्रवीर सिंह, जाबिर हुसैन, जयप्रकाश वर्मा, नीरज सिंह, मुन्नी देवी, मौ. इकबाल, शिव कुमार गौतम, श्याम रंजन भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश सागर, सुरेश सिंह, हरिशंकर आर्य
सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ (6 पद, 17 प्रत्याशी)
अभिनव भट्ट, आभास खरे, इकरार हुसैन, उमर अब्बास, ओमवीर सिंह खागी, काजल सिंह, नाहिद तबस्सुम, पंकज शर्मा, फिरोज़ आलम, बीरेश शर्मा, ब्रहम पाल, मौ. रिजवान, मौ. शाहरूख, लोकेश कुमार, सचिन कुमार, सुनील सक्सेना, सोनू सैनी
चुनाव परिणामों की घोषणा मतगणना के बाद की जाएगी।
चुनाव के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए समिति पूरी तरह अलर्ट है। सभी प्रत्याशी और मतदाता चुनाव आचार संहिता का पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए