/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/X7YQpLWOSwWkJG87hHeS.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सोशल मीडिया का बढ़ता क्रेज अब घर-परिवारों की जड़ों को हिला रहा है। हाल ही में एक पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले पांच महीनों में जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से लगभग 60 युवतियों ने अपने घरों की दहलीज सिर्फ इसलिए पार की क्योंकि या तो वे प्रेमी के साथ चली गईं या फिर सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में घर छोड़ दिया ।
बिना बताए घर से निकल जाती हैं लड़कियां
इन सभी मामलों में युवतियों की उम्र 15 से 22 वर्ष के बीच ही है। लड़कियों के परिजनों के मुताबिक, कई लड़कियां तो बिना बताए घर से निकल जाती हैं और घंटों बाद पता चलता है कि वे इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए वीडियो बना रही थीं या किसी युवक के साथ चली गई हैं। जिससे उनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई है या कॉलेज में पढ़ने के दौरान जान-पहचान हुई थी।
पुलिस और परिवारों की चिंता बढ़ी
मुरादाबाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें से कुछ युवतियों को ट्रेस कर वापस घर लाया गया, जबकि कई मामलों में उन्हें दूसरे शहरों से बरामद करना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें समय दें ताकि वे भावनात्मक रूप से परिवार से जुड़ाव महसूस करें।
सोशल मीडिया बना कारण
इस मामले को लेकर मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि किशोरावस्था में सोशल मीडिया की लत और रोमांटिक आकर्षण युवाओं को जल्द फैसले लेने के लिए प्रेरित करता है। इंस्टेंट फेम की चाह और 'फॉलोअर्स' की गिनती भी उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए उकसाती है। यह ट्रेंड न केवल परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक नई चुनौती के रूप में उभर रहा है। मुरादाबाद पुलिस अब इस दिशा में स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:शहर में फलफूल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, रसूख के चलते नहीं होती कार्रवाई
यह भी पढ़ें:दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: स्मार्टसिटी के खेल में स्मार्ट बने अभियंता, नहीं छोड़ना चाहते मुरादाबाद नगर निगम
यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह के चार साल बाद युवक की संदिग्ध मौत, तलाक विवाद से था परेशान