/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/fgrt-2025-09-11-11-05-31.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद की 70 वर्षीय विमलेश देवी ने जयपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने सीनियर मास्टर कैटेगरी की दस मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया, कि सपनों का कोई पड़ाव नहीं होता और जुनून हर दीवार को तोड़ देता है।
नवासे को निशाना लगाता देख जागा हौसला
लाइनपार एरिया की रहने वाली विमलेश देवी का खेल से कोई सीधा रिश्ता नहीं था। वह अपने नवासे को लेकर बुद्धि विहार स्थित शार्प शूटिंग एकेडमी में शूटिंग कराने ले जाती थीं । लेकिन जब रोज-रोज उसे बंदूक थामे और निशाने साधते देखा तो उनके भीतर भी कुछ नया करने का शौक जागा। उन्होंने खुद राइफल शूटिंग सीखने का फैसला किया, विमलेश देवी का कहना है कि शूटिंग में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। इसके लिए नियमित अभ्यास और धैर्य बेहद जरूरी है। वह हर दिन बुद्धि विहार स्थित शार्प शूटिंग रेंज में करीब तीन घंटे बिताती हैं। इस दौरान वह अपने कोच की देखरेख में न केवल निशाने साधने की तकनीक पर काम करती हैं बल्कि फिटनेस और मानसिक एकाग्रता पर भी ध्यान देती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और दामाद उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करते हैं और हर उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं।
निर्णायकों तक ने उनके आत्मविश्वास और धैर्य की सराहना की
सिर्फ दो महीने की मेहनत और अनुशासित अभ्यास ने उनका जीवन बदल दिया। आज वह उस उम्र में गोल्ड मेडल विजेता बन चुकी हैं जब लोग आमतौर पर आराम और सुकून की तलाश में रहते हैं। विमलेश को ट्रेनिंग देने वाली कोच अनामिका ने बताया कि जयपुर में हुए फाइनल मुकाबले का माहौल बेहद रोमांचक था। जब 70 साल की विमलेश देवी रेंज पर उतरीं तो दर्शकों की निगाहें उन पर ही टिकी थी। निर्णायकों तक ने उनके आत्मविश्वास और धैर्य की सराहना की। गोल्ड मेडल जीतने के बाद विमलेश देवी ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिंदगी के इस पड़ाव पर उनके हाथ में राइफल होगी और वह गोल्ड मेडल जीतेंगी। उन्होंने कहा कि जब वह रेंज पर खड़ी होती हैं तो भूल जाती हैं कि उनकी उम्र क्या है। उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना है।
यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा
यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी