/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/987tWC5IxjItEFbqbzi2.jpg)
800 क्विंटल गेहूं पकड़ा Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद में जिला विपणन विभाग की टीम ने मंगलवार को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में घेराबंदी कर चार ट्रकों में लदा 800 क्विंटल गेहूं पकड़ा। आरोप है कि आरोपित ट्रक चालक गेहूं को जिले से बाहर बेचने के लिए जा रहे थे।
अवैध संचरण के तहत कार्रवाई की जाएगी
जिला विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अवैध संचरण के तहत कार्रवाई की जाएगी। मंडी समिति की तरफ से भी जांच कर अलग से कार्रवाई करने की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से देर रात्रि से सुबह तक जगह-जगह गेहूं के अवैध संचरण को रोकने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। यहां बता दें कि अवकाशों को छोड़कर 15 जून तक क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रतिदिन सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक होगी। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसलिए खाद्य व रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।
खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है। संचालक या अधिकृत प्रतिनिधि का बायोमेट्रिक सत्यापन कराकर क्रय केंद्र पर गेहूं खरीदा जा रहा है और भुगतान ट्रस्ट के बैंक खाते में पीपीए मोड़ के माध्यम से कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार