Advertisment

Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत के द्वारा की जा रही हठधर्मिता,मानसिक शोषण, द्वेष भावनापूर्ण कार्यशैली एवं अवर अभियंताओं की सेवा संबंधित लंबित प्रकरण को रखा।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: अवर अभियंताओं के साथ बैठक करते चीफ इंजीनियर अवधेश सिंह (वाईवीएन)

फोटो: अवर अभियंताओं के साथ बैठक करते चीफ इंजीनियर अवधेश सिंह (वाईवीएन) Photograph: (मुरादाबाद)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं की हड़ताल की जानकारी होने पर मुख्य अभियंता अवधेश सिंह ने अवर अभियंताओं को सोमवार को अपने कार्यालय में बुलाया था। जहां डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत के द्वारा की जा रही हठधर्मिता,मानसिक शोषण, द्वेष भावनापूर्ण कार्यशैली एवं अवर अभियंताओं की सेवा संबंधित लंबित प्रकरण को रखा है। जिस पर मुख्य अभियंता ने हड़ताल समाप्त करने को कहा। विभाग के जेई ने अधिशासी अभियंता के तबादले से पहले हड़ताल खत्म करने की बात से इंकार कर दिया है।  

Advertisment

अधिशासी अभियंता को हटाओ,हड़ताल खत्म कर देंगे

लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जेई और अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड कुलदीप कुमार संत के बीच पिछले चार महीने से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर अब दोबारा विभाग के जेई डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले हड़ताल पर चले गए हैं। दो दिन से चल रही हड़ताल की जानकारी होने पर विभाग के मुख्य अभियंता अवधेश सिंह के बुलावे पर हड़ताल पर बैठे अवर अभियंताओं का प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित तेजान,जनपद अध्यक्ष नवीन कुमार ,जनपद सचिव रवि शर्मा, खंड अध्यक्ष विशाल आजाद उनके कार्यालय पर पहुंचा।

अधिशासी अभियंता द्वारा किया जा रहा है शोषण

Advertisment

मुख्य अभियंता और अवर अभियंताओं के बीच काफी देर  कुलदीप कुमार संत के व्यवहार को लेकर बातचीत हुई। जहां विभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित कुमार तेजान ने एक्सईन के द्वारा प्रताड़ित करने का बात रखी। इस पर मुख्य अभियंता ने अवर अभियंताओं को एक्सईन को उनके व्यवहार को लेकर पत्राचार करने की बात करते हुए हड़ताल समाप्त करने काम पर लौटने की बात कही। जिस पर अवर अभियंताओं के प्रतिनिधिमंडल ने साफ इंकार कर दिया है। फिलहाल अवर अभियंताओं की हड़ताल जारी है। हड़ताल पर बैठे अवर अभियंता में हरमेंद्र सिंह, जयवीर सिंह,राजीव वर्मा,प्रवीण कुमार आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

moradabad news latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment