/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/girl-edit-2025-07-26-14-35-58.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मादक पदार्थों की तस्करी में राजकीय रेलवे पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से 99 किलो गांजा बरामद किया। बरामदै सामग्री की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। शनिवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया। मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी के सीओ एके वर्मा ने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ और सीआइबी टीम ने गांजा बरामद किया। प्लेटफार्म सात पर पुलिस ने अंजान लोगों को देखा तो शक हुआ। तीनों टीमों ने स्टेशन पर घेराबंदी कर लीं।
98.900 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया
प्लेटफार्म पर एक महिला और तीन अन्य लोगों के पास नई पांच अटैची देखीं। पूछताछ में संदेह पर पुलिस सभी को थाने ले गई। जहां अटैचियों में गांजा बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि सभी लोगों का राजधानी एक्सप्रेस का कूच बिहार से नई दिल्ली तक रिज़र्वेशन था। पर धोखा देने के लिए सभी यहीं उतर गए। सभी मुरादाबाद से कहीं जाने के लिए मौके की तलाश में थे। उनके पास से 98.900 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। मादक पदार्थ की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। इस दौरान जीआरपी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ, आरपीएफ के अनिल कुमार और सीआईबी लवकुश समेत टीम रहीं। गिरफ्तार में तीन दिल्ली के वसंत कुंज और महिला पश्चिम बंगाल के दीनाजपुर की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)