/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/ashish-edit-2025-07-26-11-24-18.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष एशियन गेम में तिंरगा लहराने का तैयार है। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया आशीष सिंह का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में 6वीं एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुआ है।
आशीष ने शहर का नाम किया रोशन
जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष एशियन गेम में तिरंगा लहराने का तैयार है। जिला ताइक्वांडो स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि आशीष सिंह का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में 6वीं एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अंडर 33 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ है जो कि मलेशिया के कुचिंग शहर में स्थित सारावक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही है। आशीष से सभी को उम्मीद है कि वह भारत को अवश्य पदक दिलाएंगे। आशीष सिंह को रवाना करने के लिए उनके पिता नेम सिंह, भाई रोहित कुमार सहित अन्य लोगों ने भारतीय टीम को विदाई दी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक
यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़
यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता