Advertisment

Moradabad: स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला

Moradabad: सूचना के बाद तमाम हिन्दू संगठन स्थानीय पुलिस और नगर निगम टीम मौके पर पहुँच गयी l काफी मशक्कत के बाद मशीन के जरिए एक दुकान को तोड़ा गया l तथा  इसके बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला गया

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

खोखे के बीच में फंसी गाय Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र गुलाबबाड़ी चुंगी के पास स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के  बीच में अचानक एक गाय फस गई, खोखो के पीछे की तरफ खाली पड़ी थोड़ी जगह के बीच में फसी गाय को देख लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई, स्थानीय लोगों ने गाय को निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन तंग जगह होने के कारण गाय बाहर नहीं निकल सकी,स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय 

हिन्दू संगठन स्थानीय पुलिस और नगर निगम टीम मौके पर पहुंचे 

गाय फंसी होने की सूचना के बाद तमाम हिन्दू संगठन स्थानीय पुलिस और नगर निगम टीम मौके पर पहुँच गयी l   , काफी मशक्कत के बाद  मशीन के जरिए एक दुकान को तोड़ा गया l तथा  इसके बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला गया, राष्ट्रीय बजरंग दल के अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया l कि वह सूचना के तुरंत  बाद अपनी टीम के साथ  मौके पर पहुंचे l  और अपनी टीम के साथ गाय को बाहर निकालने  का कार्य किया, जिसके बाद गाय को बाहर निकाला गया, वहीं भारतीय गोरक्षा सेना के मनोज ठाकुर ने बताया कि नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते एक गउ माता कई घंटों तक नवनिर्मित खोखे के पीछे बीच में फसी रही, थोड़ी और देर होने के बाद गाय की जान भी जा सकती थी, सभी के सहयोग से करीब तीन से चार घंटे के रेस्क्यू के बाद गाय को बाहर निकाल लिया गया हैं, मनोज ठाकुर ने कहा कि नगर निगम को इस समस्या का तत्काल निस्तारण करना चाहिए अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं इस मौके पर जतिन प्रजापति,अभिषेक श्रीवास्तव,अरुण,दीपक राठौर, व अन्य नगर निगम की समस्त टीम मौजूद रही 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी

Advertisment
Advertisment