/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/thana-civil-line-2025-08-30-09-14-59.png)
Photograph: (moradaabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है ,महिला ने बताया कि ससुर ने उसे कमरे में अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने शोर मचाया तो, उसे बचाने आये पुत्र और अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया।
आरोपी बड़ी बहु के साथ भी कर चुका है जबर्दस्ती
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ससुर पुत्रवधू पर गलत निगाह रखता था। कई बार उसके कमरे में घुस आया। 26 जुलाई की दोपहर आरोपित नशे में धुत होकर कमरे में घुस आया और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया।आरोप है कि पहले भी वह अपने बड़े बेटे की पत्नी के साथ ऐसा कर चुका है। प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर नामजद आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप: खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती