/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/t1-2025-08-30-08-13-57.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के मोहल्ला एकता कॉलोनी में पारिवारिक विवाद के चलते एक पक्ष पर घर में घुसकर बेल्ट और डंडों से मारपीट करने का आरोप लगा है। गुरमीत सिंह ने बताया कि उसका अपने भाई दिपांशु उर्फ शानू से विवाद हुआ था, जिसका बाद में आपसी समझौता हो गया।
बीच-बचाव करने आए भाई से भी बदसलूकी की और पत्नी रश्मि व बच्चों के साथ भी मारपीट की
आरोप है कि समझौते के बाद भी रात के समय 1:45 बजे भाई का साला सुधांशु, सास सुनीता, ससुर मुकेश, मनवीर, सादू शिवम, उसकी पत्नी पूजा समेत कुछ लोग जबरन घर में घुस आए और गालियां देते हुए बेल्ट व डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए भाई से भी बदसलूकी की और पत्नी रश्मि व बच्चों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना में गंभीर चोटें आने पर पीड़ित ने उसी रात थाना मझोला में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया और मेडिकल परीक्षण भी हुआ, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद 12 अगस्त को उसने एसएसपी से भी शिकायत की, जहां से एफआईआर के आदेश हुए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप: खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती