/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/pakbada-thana-2025-08-23-08-27-38.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक गांव में शुक्रवार की शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर हमला कर दिया जिसमें युवक घायल हो गया l इस मामले में पीड़ित के भाई ने प्रधान पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है l
प्रधान पद में उतरने की घोषणा के बाद से प्रधान का रंजिश रखता है
मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर कला गांव का है l यहां के निवासी मुशाहिदीन हुसैन प्रधान पद के लिए दावेदार हैं l मुशाहिदीन हुसैन ने आरोप लगाया कि उनके प्रधान पद में उतरने की घोषणा के बाद से गांव प्रधान का परिवार उनसे रंजिश रखता है l आरोप है कि मुशाहिदीन हुसैन का भाई फहीम शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे घर जा रहा था रास्ते में प्रधान परिवार के लोगों ने उसे पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया l वही प्रधान पति नजाकत हुसैन ने बताया कि इस मामले का गलत प्रचार किया जा रहा है l झगड़ा बच्चों के बीच में हुआ था, उन्हें जबरदस्ती इसमें घसीटा जा रहा है l
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी