Advertisment

Moradabad: बिलारी कुंदरकी बॉर्डर पर टैम्पो ट्रैक्टर में भीषण टक्कर; छह लोग घायल

Moradabad: मुरादाबाद से बिलारी की ओर जा रहा तेज रफ्तार कबूतर टैम्पो सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराया हादसे में टैम्पो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बिलारी कुंदरकी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुरादाबाद से बिलारी की ओर जा रहा तेज रफ्तार कबूतर टैम्पो सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराया। हादसे में टैम्पो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

चालक को नींद की झपकी आ गई और नियंत्रण खो दिया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कबूतर टैम्पो तेज गति से बिलारी की ओर जा रहा था, इसी दौरान अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई और नियंत्रण खो दिया, जिस कारण टैम्पो खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और बिलारी 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पायलट हरिओम और मुकेश कुमार घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। गौरतलब है कि कबूतर टैम्पो वाहनों से हादसे आए दिन हो रहे हैं। तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के कारण ऐसे वाहन हादसों को न्यौता दे रहे हैं। अब तक कई लोगों की जानें ऐसे ही हादसों में जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Advertisment

यह भी पढ़ें:कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Advertisment
Advertisment
Advertisment