Advertisment

Moradabad: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

Moradabad: डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस रूप में भी जिम्मेदारी मिली है उसे बेहतर तरीके से निभाएं, यही देश के महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश की उन्नति के लिए अपना हर संभव योगदान दें

इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश की उन्नति के लिए अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि व्यवहार में शालीनता और वाणी में धैर्य रखने वाले लोगों को ही याद रखा जाता है इसलिए आमजन के साथ सभी का व्यवहार अच्छा रहे। हमारे कृत्यों और आचरण में कमियों को चिन्हित करके उनमें सुधार करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस रूप में भी जिम्मेदारी मिली है उसे बेहतर तरीके से निभाएं, यही देश के महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment