Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मैट्रिमोनी ऐप के जरिए लोगों को ठगता था। इस गैंग ने एक महिला से 94 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की थी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मैट्रिमोनी ऐप के जरिए लोगों को ठगता था। इस गैंग ने एक महिला से 94 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ममता, संगीता और नाइजीरिया निवासी छिनवेओके एनमनुएल कनु शामिल हैं।

आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर भी फर्जी प्रोफाइल बनाकर महंगे गिफ्ट सस्ते दामों पर बेचने का लालच देकर ठगी की

आरोपियों ने मैट्रिमोनी ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें महंगे गिफ्ट आइटम भेजने का प्रलोभन दिया। इसके बाद कस्टम अधिकारी बनकर पीड़ितों से मोटी रकम वसूली जाती थी। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर भी फर्जी प्रोफाइल बनाकर महंगे गिफ्ट सस्ते दामों पर बेचने का लालच देकर ठगी की।

पुलिस ने इस मामले में तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करके आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 16 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, 3 पीओएस मशीन, 17 चेक बुक, 3 बैंक पास बुक, 12 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

Advertisment

आरोपियों के खिलाफ 18 राज्यों में 37 शिकायतें दर्ज हैं। अभियुक्त छिनवेओके एनमनुएल कनु के खिलाफ कर्नाटक राज्य में भी मामला दर्ज है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment