/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/mE3J1tV0GfpJ5m2oaNuy.jpg)
फोटो-नगर निगम कार्यालय
मुरादाबाद। नगर निगम में संविदा पर नौकरी लगवाने का झासा देकर लोगों से पैसे एठने की घटना सामने आई। जब नियुक्ति पत्र लेकर युवक निगम के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीडि़तो ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग: सरकार की आंख बेमिसाल, मुर्दों को दिखा रही जिंदा, लुट रहा सरकारी खजाना
पीड़ितों के अनुसार
गलशहीद थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता, राधा, वंदना गलशहीद थाना क्षेत्र के भूड़ा चौराहा की रहने वाले मिथुर को मझोला थाना क्षेत्र की लाइनपार निवासी विजय से कुछ समय पहले मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान विजय ने खुद को निगम में अधिकारी बताया। उसने कहा कि वह उन सबकि नौकरी लगवा देगा लेकिन उसके बदले उन्हें कुछ पैसै देने पड़ेगे, और जल्द ही नौकरी की ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया जाएगा। नगर निगम कर्मी विजय की बात सुन सभी ने विश्वास करते हुए अपनी आईडी कार्ड और पैसे दोनों दे दिए। दो महीनें तो सैलरी आई लेकिन उसके बाद उनके खाते में सैलरी आनी बंद हो गई। जिसके बाद सफाई कर्मीयों ने नौकरी लगवाने वाले विजय को फोन किया लेकिन कोई सर्पक नही हो पाया।
पीड़ित नियुक्तिपत्र लेकर नगर निगम के कार्यालय पहुंचे, जहां वह अधिकारियों से मिले तो पता चला कि वह नियुक्तिपत्र फर्जी है। विजय बाबू नाम का विभाग में कोई व्यक्ति नहीं है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी कई लोगों को से पहले भी ठगी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-28 जिम्मेदारों की अनदेखी का हो रहा शिकार
पुलिस अधिकारी ने बताया
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का अखिलेश यादव पर हमला
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे सिविल डिफेंस के वॉलियंटियर्स