/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/zRykmymivK2ICiwHimc0.jpg)
वार्ड-28 में लोगों के घर के आगे लटके जजर तार ।
स्मार्ट सिटी का बखान जोर-शोर से विभाग द्वारा किया जा रहा है, मगर अंदर के मोहल्ले अनदेखी का शिकार बने हुए हैं। शहर के अंदर गलियों में टूटी सड़कें, लटके जर्जर तार और गंदगी के ढेर जनता के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं।
हर कदम पर टूटी पड़ी सड़क
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड-28 का दौरा किया, तो हर कदम पर टूटी सड़के और संकरी गलियों में गंदगी पसरी हुए थी। यहां प्लाटों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना का करना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार व सरकारी तंत्र काम करने से मुंह चुरा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/WgXO77T8e4kezGUYHzdw.jpg)
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद डीपीआरओ को सीडीओ ने लगाई लताड़
वार्ड में नियमित रुप से नहीं होती सफाई
वार्ड-28 की प्रकाश नगर में नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं होती हैं,जिस वजह से घरों के आगे गंदगी पड़ी रहती है। इतना ही नहीं यहां जगह-जगह सड़कें भी टूटी पड़ी हैं। वार्ड में घरों के आगे लटके जर्जर तार मानो हादसे को दावत दे रहे हों। वही प्रकाश नगर चौराहे से मझोला रोड तक जगह-जगह सड़के उखड़ी पड़ी है, जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां से गुजरने वाली रिक्शा व बाइक भी गड्ढे होने के कारण गिर जाती हैं। इतना ही नहीं माता मंदिर वाली रोड पर भी हर दो कम पर सड़के टूटी पड़ी है और साफ सफाई नहीं है। क्षेत्र में नियमित सफाई न होने से लोगों का गंदगी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उतपन्न हो जाती है। ऐसे में गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाता है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का अखिलेश यादव पर हमला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/Vzfn462ampALIYWMThVn.jpg)
स्थानीय निवासी मास्टर प्रताप सिंह का कहना है कि क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है, जिस वजह से हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। कई बार जिम्मेदारों को अपनी समस्याओं के बारे में बताया, मगर कोई समाधान नहीं हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/BoZ4pUMiJ14Q75XV7X9X.jpg)
स्थानीय निवासी यशवीर सिंह का कहना है कि हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई कई दिन तक सफाई कर्मी नहीं आते हैं जिम्मेदार जब समस्याओं के बारे में बताओ तो वह भी कोई समस्या का समाधान नहीं करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/BvnqCTwyj6SaksCZ5DfC.jpg)
स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है, क्योंकि नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं आते हैं। अब घरों के आगे गंदगी पड़ी रहती है। इसके बाद भी जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि : मुरादाबाद में भोर से जलाभिषेक शुरू
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/vampVMpMuzSbqDV1kTDI.jpg)
स्थानीय निवासी हरपाल सिंह का कहना है क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई कर्मी नहीं आते हैं, जिस वजह से घरों के आगे गंदगी पड़ी रहती है। अब घरों के आगे की सफाई हम लोगों को खुद ही करनी पड़ती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/voEZnJNQbrjoekllhDkD.jpg)
स्थानीय निवासी हरिराम का कहना है कि प्रकाश नगर से लेकर मझोला रोड तक सड़क जगह-जगह उखड़ी पड़ी है, जिस वजह से यहां से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों के चोट लगने का डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/Ci04fChknnDoQFlVVNy7.jpg)
दुकानदार अजय बंसल का कहना है कि मुख्य मार्ग पर सभी व्यवस्था सही रहती है,मगर गलियों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और सड़कें टूटी पड़ी हैं। इस ओर कोई जिम्मेदार झांकने तक नहीं आता है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड 31ः नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा भुगत रही जनता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/ZdWIBy7OSMmxGHWVAb2c.jpg)
स्थानीय निवासी नरेंद्र त्यागी का कहना है कि वार्ड में जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है। हमारी गली में नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। नाले भी महीनो में जाकर साफ होते हैं। फिलहाल जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
स्थानीय पार्षद राजेश गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में सभी काम करना दिए है। मझोला से लेकर पुतली घर रोड को सीएम ग्रिड में बनावा दिया गया है। हमारे यहां करीब 25 सफाई कर्मी है,जो नियमित रुप से सफाई करने आते है। वार्ड में ट्यूबैल लगवाया गया है। इसके साथ ही पार्क व अन्य कामों के लिए प्रस्ताव पास हो गया है। जल्द ही क्षेत्र की सुरत बदल जाएगी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: धड़ल्ले से बेची जा रही है प्राइवेट पब्लिशरों की किताबें,अभिभावकों की जेब पैर कैंची