Advertisment

Moradabad news: नाना के घर आई बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत

Moradabad news: दुर्घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा करनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने सड़क कर रही 6 वर्षीय बच्ची का टक्कर मारकर दी दुर्घटना में बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्ची अपने नाना के घर आई हुई थी।

बच्ची सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आई कार ने उसे टक्कर मारी 

ठाकुरद्वारा थाना  क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा निवासी मुशाहिद अली ने अपनी बेटी गुलशन की शादी थाना भगतपुर के गांव लाहौरा मिलक निवासी शमशाद के साथ की थी। गुलशन अपने बच्चों को साथ लेकर महमानदारी करने के लिए अपने मायके आई हुई थी। मुशाहिद अली का मकान हाईवे किनारे स्थित है। सोमवार को गुलशन की 6 वर्षीय बेटी उरूजा फातिमा घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची उछलकर सड़क पर दूर जा गिरी। कुछ ही देर में तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: बिलारी में खेत पर काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, गांव में मातम

Advertisment

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति अभियान: छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाली अधिकारी की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में AIMIM का प्रदर्शन: बरेली हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपा, सरकार पर पक्षपात के आरोप

यह भी पढ़ें: बुद्धि विहार कॉलोनी में पार्क के सौंदर्याकरण पर विवाद

Advertisment
Advertisment