/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/fghtrfh-2025-10-06-16-41-55.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मंगलवार को मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में बरेली हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
AIMIM ने मांग की है कि प्रदेश में मुस्लिम समाज पर हो रहे कथित अत्याचार और उत्पीड़न को रोका जाए तथा निष्पक्ष कार्रवाई की जाए
ज्ञापन में AIMIM ने मांग की है कि प्रदेश में मुस्लिम समाज पर हो रहे कथित अत्याचार और उत्पीड़न को रोका जाए तथा निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। पार्टी ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार में न्याय की जगह "लाठी और बुलडोजर" ने ले ली है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।
जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी ने कहा, भाजपा सरकार में प्रशासनिक स्तर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो AIMIM प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी के अलावा अतिक्ररहमान, तारिक अनवर, इरफान, तालिब मालिक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AIMIM के जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी ने कहा, सरकार को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं। हम अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली