/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/ggggggggggg-2025-10-06-17-53-12.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद के थाना बिलारी के बिलारी क्षेत्र में सोमवार दोपहर बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया, खेतों में काम कर रहे एक महिला और एक पुरुष किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई l
अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी
जानकारी के अनुसार बिलारी के मोहल्ला अंसारियान पूर्वी के पास स्थित सरकड़ा गांव के जंगल में दो किसान सोमवार दोपहर खेतों में काम कर रहे थे, अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी।हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों की पहचान मोहल्ला अंसारियान फुलवारी रोड निवासी साहबजादी (60) पत्नी नन्हे उर्फ हमीद और गांव मिलक नगलिया निवासी शिव सिंह (58) पुत्र मुरारी लाल के रूप में हुई है l
जानकारी के मुताबिक, शिव सिंह ने बटाई पर जमीन लेकर धान की फसल बोई थी और सोमवार दोपहर करीब तीन बजे खेत में धान काट रहा था, इसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई, वहीं साहबजादी अपने पति नन्हे उर्फ हमीद के साथ पालक की फसल की तुड़ाई कर रही थीं, पति-पत्नी खेत के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे, अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे साहबजादी की भी मौके पर ही मौत हो गई l
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की
घटना के बाद हमीद ने शोर मचाया तो आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं, ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी, साहबजादी को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली