Advertisment

Moradabad: मंदिर से मूर्ति चुराता एक चोर सीसी कैमरे में कैद

मामला मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी नया मांझरा के चामुण्डा वाले मंदिर का है,मंदिर में लगे सीसी कैमरे में एक सख्स मूर्ति चोरी करते नजर आता है।जब यह घटना हुई आसपास कोई नहीं था।

author-image
Anupam Singh
ीबरीबररब

श्री वेदमाता गायत्री सिद्धपीठ मंदिर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

मामला मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी नया मांझरा के चामुण्डा वाले मंदिर का है,जिस वक्त यह घटना हुई आसपास कोई नहीं था। घटना का पता तब लगा जब पूजा करने के लिए गए भक्त की नजर वहां से गायब मूर्ति पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मझोला थाना क्षेत्र में दिन के वक्त हुई मंदिर में इस घटना से साफ होता है कि चोरों में पुलिस का जरा भी खौंफ नहीं है,लोगों  ने कहा होली के त्यौहार पर इस तरह की घटना से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।घटना का पता चलते ही आस पास के स्थानीय लोग इक्टठा हो गए। और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। इस बात की खबर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने  लोगों से पूछताछ लेकिन कुछ पूख्ता जानकारी पुलिस के हाथ ना लग सकी। मंदिर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे को जब खोल कर देखा गया तो उसमें एक युवक मंदिर से मूर्ति चोरी करता नजर आ रहा हैा 

यह भी पढ़ें:डीएम ने दिव्यांगों में बांटे ट्राइसाइकिल

घटना से स्थानीय लोगों में रोष 

चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में रोष पनप उठा और कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। होली का त्यौहार भी नजदीक आ गया है कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर लगातार माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:परीक्षा देने के बाद होली के रंगो के साथ रंगी स्कूल की छात्राएं

पुलिस ने कहा

Advertisment

पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा जल्द ही आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो  जिसके लिए क्षेत्र में गशत भी बढ़ाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली गुलाल से रंगीन होगी घरों की होली

यह भी पढ़ें:गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार

Advertisment
Advertisment