Advertisment

Moradabad: गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार

होली से पहले एकादशी के जुलूस में शामिल होने पहुँची सपा सांसद रुचि वीरा से भगतपुर थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से हुए गैंग रेप पीड़िता से मिलने के सवाल पर जब पूछा गया तब उन्होंने कहा पार्टी की तरफ से संदेश आएगा तब हमारा प्रतिनिधि मंडल मिलने जायेगा।

author-image
Anupam Singh
ुबगिबहिबहग

एकादशी के जुलूस में शामिल सपा सांसद रुचि वीरा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

होली से पहले एकादशी के जुलूस में शामिल होने पहुँची सपा सांसद रुचि वीरा से भगतपुर थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से हुए गैंग रेप पीड़िता से मिलने के सवाल पर जब पूछा गया तब उन्होंने कहा पार्टी की तरफ से संदेश आएगा तब हमारा प्रतिनिधि मंडल मिलने जायेगा।

पहली बार सांसद चुने जाने पर जुलूस में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ

मुरादाबाद की सपा सांसद रूचिवीरा होली की एकादशी के जुलूस में शामिल होने पहुंची। मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि मैं मुरादाबाद से पहली बार सांसद चुनी गयी हूं इसलिए मुझको पहली बार इस जुलूस में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की मुझे पता लगा है आज ही थाने से तीन लोगो को निलंबित किया गया है।

योगी जी की जीरो टॉलरेंस की सरकार चल रही है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो।और रही सपा की बात तो जब प्रतिनिधि मंडल को पीड़ित से मिलने का संदेश पार्टी की तरफ से आएगा की इस प्रतिनिधि मंडल में कौन कौन लोग शामिल होंगे तब हम लोग वहां जाएंगे।संभल सीओ के बयान पर कहा इस तरह के बयान पर न्यायपालिका को संज्ञान लेना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें:सपा से सांसद रूचिवीरा के व्यापारियों को समर्थन देने से दबाव में आया नगर निगम, बीच का रास्ता निकालने की कोशिश शुरू 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मुसलमान होली खेलकर देंगे भाईचारे का पैगाम



Advertisment
Advertisment