Advertisment

Moradabad: डीएम ने दिव्यांगों में बांटे ट्राइसाइकिल

मुरादाबाद के मुशायरा ग्राउंड में डीएम अनुज सिंह ने दिव्यांगजनों में उपकरण का वितरण किया और दिव्यांगजनों से उनका हाल-चाल पूछा।डीएम ने दिव्यांगजनों से जाना कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

author-image
Anupam Singh
ूाूपपीूप

मुरादाबाद के मुशायरा ग्राउंड में विकलांगों को ट्राईसाईकिल वितरित कर फूल माला पहनाते डीएम अनुज सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

मुरादाबाद के मुशायरा ग्राउंड में डीएम अनुज सिंह ने दिव्यांगजनों में उपकरण का वितरण किया और दिव्यांगजनों से उनका हाल-चाल पूछा । डीएम ने दिव्यांगजनों से जाना कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। अगर किसी भी तरह की दिक्कत हो तो वह उनसे बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: परीक्षा देने के बाद होली के रंगो के साथ रंगी स्कूल की छात्राएं

60 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, जिन्हें सुनाई नहीं देता उन्हें कान की मशीने दी

आज दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों में उपकरणों के वितरण का आयोजन किया गया था इसके लिए विभाग ने जिलाधिकारी सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था सिंह ने करीब 60 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दिया और वहीं जिन दिव्यांगजनों को सुनने में असुविधा होती थी। उनके लिए कान की मशीन दी।

Advertisment

प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की और जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली गुलाल से रंगीन होगी घरों की होली

यह भी पढ़ें:गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार

यह भी पढ़ें:होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर

Advertisment
Advertisment