/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/setuygj-2025-10-03-15-43-22.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में बिलारी क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर के मोहल्ला जगतपुर में उस समय कोहराम मच गया। जब शुक्रवार की सुबह महिला ने अपने दो वर्षीय बेटे को नहलाने के लिए बाथरूम में रखी बाल्टी में पानी भरा और छत पर किसी काम से चली गई अचानक पड़ोस की महिला ने घर में आकर देखा तो दो वर्षीय मासूम शेफान बाल्टी में डूबा हुआ दिखाई दिया l
मृतक सैफान की मां अपने दो बच्चों के साथ लगभग 4 महीने से मायके में रह रही है
महिला ने शोर मचाया तो मृतक की मां छत से दौड़ी दौड़ी नीचे आई और बेटे को बाल्टी से निकाल कर नजदीकी डॉक्टर के यहां ले गई जहां डॉक्टर ने दो वर्षीय मासूम शेफान को देखते ही मृत घोषित कर दिया कॉलोनी वासियों ने बताया कि महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली जिसके बाद मृतक सैफान की मां अपने दो बच्चों के साथ लगभग 4 महीने से मायके में रह रही है सूचना पर हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दी l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम