Advertisment

Moradabad: एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को किया प्रताड़ित 9 लोगो पर पर केस दर्ज

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति और 9 ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि 1 करोड़ रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया।

author-image
YBN Editor MBD
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने उसके 12 वर्षीय बेटे की ब्लेड से गर्दन काट दी।

थाना- मझोला Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामझोला थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति और 9 ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि 1 करोड़ रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया।

Advertisment

मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति समेत 9 ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित किया है। थाना मझोला के बुद्धिविहार आवास विकास कालोनी निवासी आयुषी अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी आकाश अग्रवाल के साथ हुई थी। शादी रामनगर के जिम कार्बेट स्थित वाइल्ड क्रेस्ट रिसोर्ट से संपन्न हुई थी, जिसमें करीब 50 लाख मायके वालों ने खर्च किया था।

चचिया सास नूतन अग्रवाल ने दहेज को लेकर ताना मारना शुरू कर दी

आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति आकाश, सास मीना, ससुर रंजीत, ननद रिया व सृष्टि, चचिया ससुर अनुपम और चचिया सास नूतन अग्रवाल ने दहेज को लेकर ताना मारना शुरू कर दी। सभी एक करोड़ रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट कर शारीरिक और मासिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोपी उसे कई-कई दिन तक भूखा प्यासा रखते थे। कुछ कहने पर कमरे में बंद कर देते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 5 नवंबर 2022 को सभी ससुरालीजनों ने घर के गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान अतुल अग्रवाल निवासी जयगंज चौकी अलीगढ़ और राजीव अग्रवाल निवासी माहेश्वरी इंटर कॉलेज, मथुरा रोड, अलीगढ़ भी मौजूद थे। किसी तरह पुलिस की मौजूदगी में लड़की के पिता ने उसे मुक्त कराया। महिला का आरोप है कि अब भी आरोपी उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं और उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है। एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत सभी 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाए 

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा

Advertisment
Advertisment