Advertisment

Moradabad: मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह

Moradabad: मोहर्रम के जुलूसों को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त की और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के बारे में समझाया 

author-image
YBN Editor MBD
mohram edit 1

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामोहर्रम के जुलूसों को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त की और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के बारे में समझाया 

क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। जुलूसों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। गुरुवार रात एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने फोर्स के साथ नगर कोतवाली, मुगलपुरा और नागफनी थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर फीड बैंक भी लिया। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक कर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो 

यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश

यह भी पढ़ें:विधायक के भाई की शराब दुकान पर हमला, सेल्समैनों को पीटकर फरार हुए बदमाश

Advertisment

यह भी पढ़ें:पेयजल लाइन में लीकेज से लोगो को हुई परेशानी, नगर आयुक्त ने मरम्मत के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण

Advertisment
Advertisment