/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/rape-case-2025-10-08-08-56-50.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आरोपी ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला को उसके घर से बुलाया। होटल में ठहराकर कोल्डड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर पिलाई। बेहोश होने के बाद कमरे में ले जाकर रेप किया। ये पूरी वारदात को सदर कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड स्थित होटल में अंजाम दिया गया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
महिला का आरोप है कि 29 अगस्त को मुश्ताक ने उसे जरूरी काम का बहाना बनाकर मुरादाबाद बुलाया
मुरादाबाद की सदर कोतवाली पुलिस ने मूंढापांडे थाना इलाके की रहने वाली महिला की तहरीर पर अफजलपुर के रहने वाले तीन आरोपियों मुश्ताक, मुस्लिम और इकबाल के खिलाफ रेप, धमकी देने और आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर की गई है। मूंढापांडे इलाके की रहने वाली महिला का आरोप है कि 29 अगस्त को मुश्ताक ने उसे जरूरी काम का बहाना बनाकर मुरादाबाद बुलाया और रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में ले गया।
प्लान के तहत उसने कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि, उसके साथी मुस्लिम और इकबाल ने भी इसमें सहयोग किया। इसके बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी, कहा अगर किसी को बताया तो जान से जाएगी। वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने महिला को उसके गांव के पास छोड़ा और फरार हो गए।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मुश्ताक, मुस्लिम और इकबाल पर दुष्कर्म, आपराधिक षड्यंत्र और धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मौसी - भांजी से छेड़छाड़ और मारपीट; दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कुंदरकी विधायक – “महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी हैं प्रासंगिक
यह भी पढ़ें: कुंदरकी क्षेत्र में भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी
यह भी पढ़ें: नाना के घर आई बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत